पाकिस्तान इस वक्त कमजोर, PoK पर कब्जा करे सरकार’, हरीश रावत की नसीहत
(शशि कोन्हेर) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को छुड़ाना हमारा दायित्व है. इसके साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. रावत ने कहा कि पीओके, जिसपर अवैध पाकिस्तान का कब्ज़ा है,
उसको छुड़ाना, हमारा दायित्व है. कांग्रेस की सरकार के दौरान संसद में प्रस्ताव पास किया गया है. हम समझते हैं कि मोदी जी की सरकार के एजेंडे में भी यह काम होना चाहिए. यह केवल बातों से नहीं होना चाहिए. इस समय पाकिस्तान कमजोर हालत में है, यह समय है, जब पाकिस्तान से हम पीओके ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में आपस में होड़ लगी हुई है. ओवैसी और केजरीवाल में होड़ है कि कौन भाजपा का मकसद ज्यादा हल कर सकता है. ओवैसी जब भी मुंह खोलते हैं, वह भाजपा की कुछ न कुछ मदद करते हैं. भाजपा में दो विंग काम करते हैं, जो डर्टी ट्रिक्स इस्तेमाल करते हैं. वह कुछ भी कर सकते हैं. लोगों के बीच में भ्रम पैदा कर सकते हैं. मास मूमेंट में भाजपा के लिए यह करना बेहद आसान है.
कन्हैया कुमार और स्वरा भास्कर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके एक विचार हैं. कन्हैया कुमार तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कभी वह कम्युनिस्ट पार्टी के साथ रहे. कम्युनिस्ट पार्टी भारत में कोई बैन पार्टी नहीं है. वह भी एक विचारधारा है. यदि उस विचारधारा के लोग कांग्रेस पार्टी में आए हैं, कांग्रेस के प्रभाव ने बड़े बड़े लोगों को मॉडरेट कर दिया और कुमार पर कोई भ्रष्टाचार या देशद्रोह का आरोप नहीं है.