विदेश
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में..!
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव की सफलता के बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार के पहले दिन तेज़ी का रुख देखने को मिल रहा है. केएसई (कराची स्टॉक एक्सचेंज) 100 इंडेक्स में अब तक 1400 अंक से अधिक की वृद्धि देखी गई है और इसमें निवेशकों द्वारा खरीदारी का रुझान देखा गया है.
शेयर बाजार के दलालों के अनुसार, देश में राजनीतिक स्थिति में ताज़ा घटनाक्रम ने शेयर बाजार में सकारात्मक मोड़ लिया है.
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हो रहा है और कारोबार की शुरुआत में डॉलर में 1.83 रुपये की गिरावट आई है.