देश
राजधानी से सटे जिलों की स्कूलों में कोरोना के बढ़ने से दहशत….
(शशि कोन्हेर) : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद जिले के निजी स्कूलों में छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में छात्र और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। नोएडा में मंगलवार को आठ बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। इससे जिले में अब कुल सक्रिय केसों में 15 बच्चे शामिल है।
वहीं गाजियाबाद में 13 दिन में 21 बच्चे संक्रमित होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। विभाग ने किशोरों का टीकाकरण तेज करने के लिए सभी स्कूलों को सख्त नोटिस भेजा है। जिन स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं वहां पर कांटेक्ट ट्रेसिंग और जांच बढ़ा दी गई है।