गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

भालू के हमले से जिले में दहशत, 24 घंटे में दो की मौत और पांच लोग घायल..

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – जिले में भालुओं के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 24 घंटों में भालू के हमलों से पांच लोग घायल हो गए हैं और दो की मौत हो चुकी है।

मरवाही वन मंडल के बेझिरिया गांव में जंगली भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ताजा घटना में 13 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद भालू ने तीन और ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना का विवरण
मरवाही वन मंडल के ग्राम बेलझिरिया के पास घटी इस घटना में 50 वर्षीय चरणसिंह खेरवार, 30 वर्षीय रामकुमार और 32 वर्षीय सुक्कुल प्रसाद सुबह करीब 5 बजे रतनजोत प्लॉट में मशरूम बीनने गए थे तभी अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया।

इस हमले में सुक्कुल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चरणसिंह और रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दूसरी घटना
इसी दौरान करगीकला गांव में भी भालू का आतंक देखने को मिला। सेवक लाल यादव (30) और सेमलाल गोंड (45) पर भी भालू ने हमला किया, जब वे अपने खेतों का निरीक्षण करने गए थे।

गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को भी मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जांच जारी
भालू के इन हमलों से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग और पुलिस ने घटनाओं की जानकारी मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button