VIDEO : शहर से लगे पेण्डारी और बिनौरी गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर से दहशत, केलाबाड़ी में घुसा है तेंदुआ, मौके पर पहुंचा वन अमला
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : तखतपुर रेंज के पेंडारी व बिनोरी गाँव के पास तेंदुआ के होने की खबर आ रही है, जिसके बाद से वन अमला मौके पर पहुंचा लेकिन, तेंदुआ नहीं दिखा। लेकिन आस पास के लोगों की माने तो तेंदुआ गाँव के ही केला बाड़ी के अंदर घुसा हुआ है। जिसके बाद से बॉडी ओर गाँव के आस पास वन विभाग का अमला तैनात है।
वही इसकी सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। आनन- फानन में अधिकारी व वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बिलासपुर डीएफओ ने बताया कि अभी तक तेंदुआ स्पष्ट नजर नहीं आ है। सुरक्षा के मद्देनजर भी वनकर्मी नजदीक नहीं जा रहे थे। उन्हें इस बात का डर था कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दें।
शाम 5:30 बजे डीएफओ कुमार निशांत और वीडियो सुनील कुमार बच्चन मौके पर रवाना हुए उन्होंने जाने के पहले बताया कि कानन पेंडारी जू की रेस्क्यू टीम समेत तखतपुर रेंज के वन कर्मी आसपास के लोगों को शिकायत दे रहे हैं कि बाड़ी से दूर रहे वही गांव में मुनादी भी करवा दी गई है यदि तेंदुए को जल्द पकड़ा नहीं गया तो ग्रामीणों पर हमले की आकांक्षा बनी हुई है फिर वह नंबर यहां तैनात है और तेंदुए को पकड़ने की जद्दोजहद कर रहा है।