बिलासपुर
पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी बर्खास्त, 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक…..
बिलासपुर – मस्तुरी क्षेत्र के पाराघाट गांव के सरपंच प्रदीप सोनी को प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है। एसडीएम ने धारा-40 के तहत यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही सोनी पर छह साल तक किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है।
गौरतलब है कि प्रदीप सोनी पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। कलेक्टर ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत जिलाबदर की कार्रवाई की थी। इसके अलावा, आबादी भूमि पर अवैध कब्जे करवाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में उनकी संलिप्तता पाई गई है।