उसलापुर स्टेशन में नही सुधरी पार्किंग व्यवस्था, मुख्य गेट के पास लग रहा जाम
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : उसलापुर स्टेशन के सामने वाहन पार्किंग स्टैंड का ठेका रेलवे ने जारी कर दिया है। इसके बावजूद यहां की व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है। यहां वहां खड़े किए जा रहे ऑटो के चलते स्टेशन आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उसलापुर रेलवे स्टेशन के सामने एक बार फिर से वाहनों के रखने के लिए पार्किंग का ठेका हो चुका है। ठेका होने के बाद भी स्टेशन के सामने की स्थिति में सुधार नहीं आया। यहां अव्यवस्थित रूप से खड़े किए जाने वाले ऑटो और परिवार जनों को छोड़ने आने वाले चार पहिया वाहन बिना नियम के खड़े कर दिए जाते हैं ।
जिसकी वजह से आने वाले अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जब इस सम्बंध में मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां की व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा। जरूरत पड़ने पर आरपीएफ की मदद भी ली जाएगी।
जब तक यहां व्यवस्थित ठंग से बेरिकेट्स की व्यवस्था नही होगी तब तक यहां का हाल इसी तरह बना रहेगा। अभी की व्यवस्था से न केवल जाम लग रहा है, बल्कि यात्री भी बेवजह परेशान हो रहे हैं। अगले माह से कई अन्य गाड़ियों के ठहराव में वृद्धि होने से पहले रेलवे को इस व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। ताकि बढ़ने वाली भीड़ को राहत मिल सके।