पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से निकाले गए पार्थ चटर्जी को एक महिला ने चप्पल फेंक कर मारा
(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन घोटाले ( शिक्षक भर्ती घोटाले) में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए पार्थ चटर्जी पर हमला हो गया। पार्थ को एक बंगाली महिला ने चप्पल फेंक कर मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चप्पल फेंकने वाली महिला ने कहा कि अगर चप्पल पार्थ के सिर में लगती तो उसे ज्यादा खुशी होती। बता दें कि पार्थ चटर्जी को ईडी के अधिकारी ईसीआई अस्पताल से ईडी कार्यालय ले जा रहे थे। इसी दौरान महिला ने उन पर हमला कर दिया।
पार्थ पर चप्पल फेंकने वाली महिला ने कहा, ‘मैं उस पर अपनी चप्पल फेंकने आई थी। उसने गरीब लोगों से पैसे लिए हैं। मुझे ज्यादा खुशी होती अगर जूता उसके सिर पर लग जाता।’
महिला द्वारा पार्थ पर हुए इस चप्पल हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। कुछ लोगों ने महिला को भाजपा का कार्यकर्ता बताया तो वहीं कुछ ने उसे दुर्गा का प्रतीक बता दिया।