विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता में सभी वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…..
(सुहैल आलम) : “गौरेला-पेंड्रा-मरवाही”- जिले के निजी एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर,ऑक्सफोर्डियन इको क्लब व नैचर बॉडीस इको क्लब बिलासपुर द्वारा चित्रकला एवं कविता वाचन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 5 जून 2022 रविवार को किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की गई।
सभी में विषय पर्यावरण संरक्षण ओनली वन अर्थ से संबंधित रखा गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया और बहुत ही सुंदर चित्रकारी का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल द्वारा इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए ।
ए वर्ग में कक्षा पहली से पांचवी।
प्रथम कृष्णा सरकार कक्षा तीन, द्वितीय अरना सोनी कक्षा 4, तृतीय अनन्या सिधार कक्षा दो।
बी वर्ग कक्षा छठी से आठवीं ।
प्रथम प्रज्ञान जटवार कक्षा 6, द्वितीय एम वेंकटेश राव कक्षा 7, तृतीय आयुषी वैष्णव कक्षा 7।
सी वर्ग कक्षा नौवीं से 12वीं।
प्रथम अधिवेशन रोहिताश कक्षा 10 द्वितीय परीक्षा अध्ययन कक्षा 10 तृतीय महिमा शिवदसानी कक्षा 9 और दामिनी जटवार कक्षा 10
डी वर्ग में कॉलेज विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी भाग लिया।
प्रथम आगमन ताम्रकार, द्वितीय राजेश कुमार यादव, तृतीय साक्षी कुशवाह (ऑक्सफोर्डियन)
चित्रकला प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी अपनी चित्रकला को दिनांक 5 जून 2022 समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक पूर्ण किया। ड्राइंग की हार्ड कॉपी दिनांक 6 जून को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड में, समय सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालय में जमा किया गया।
*कविता वाचन प्रतियोगिता का विषय भी पर्यावरण संरक्षण :
*ओनली वन अर्थ* से संबंधित था एवं इसके लिए समय 1 से 2 मिनट रखा गया। कविता वाचन करते समय वीडियो में आवाज स्पष्ट होना एवं हाव भाव के साथ प्रस्तुति होने नियम रखे गए। कविता वाचन प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की गई।
ए वर्ग में कक्षा पहली से पांचवी
बी वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं।
सी वर्ग कक्षा 9 वी से 12वीं के प्रत्याशी के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। प्राइमरी ग्रुप
प्रथम प्रखर चौधरी कक्षा 3
द्वित्तीय श्लोक मिश्रा कक्षा दो
तृतीय दीप्ति वैद्य कक्षा 3
मिडिल ग्रुप में
प्रथम रुद्र मिश्रा
द्वितीय सुहानी राठौर
सीनियर ग्रुप में प्रथम सुचिता दुबे द्वितीय आयुषी कछवाहा
कविता वाचन करने से पहले सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना नाम एवं कक्षा निम्न व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया । तत्पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा उनके हावभाव एवं कविता पाठ के बाद निर्णय लिया गया
WhatsApp no.9993588896
चित्रकला एवं कविता वाचन प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रायोजक एवं आयोजन समिति द्वारा विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।