देश

कंगना रनौत को किसान आंदोलन वाले बयान पर पार्टी की नसीहत-

कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन पर दिए बयान से भाजपा ने दूरी बना ली है। यही नहीं भाजपा ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसे कोई बयान न दें। इस संबंध में पार्टी ने बयान जारी किया है और कहा कि कंगना रनौत को नीतिगत मामलों में बोलने की न तो अनुमति है और ना ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं।

पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा गया, ‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है।

पार्टी की ओर से भाजपा के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।’

भाजपा की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है।

इस तरह पार्टी ने कंगना रनौत के बयान से ही दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन सरकार की सजगता के चलते ऐसा नहीं हुआ था।

कंगना रनौत के बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिसे लेकर उनके खिलाफ गुस्सा भड़क गया था।

यही नहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की सीआईएसएफ की एक जवान ने उन पर हमला कर दिया था। उसका कहना था कि किसान आंदोलन में उसकी मां भी शामिल थीं और कंगना ने धरना दे रही महिलाओं को लेकर कहा था कि 100-100 रुपये पर आईं हैं।

Related Articles

Back to top button