छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में घंटों फंसे रहे यात्री वाहन

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा)  : अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में चंदनई नदी पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे डायवर्सन कार्य में एकांगी रास्ता होने तथा दो ट्रकों के साईड नहीं मिल पाने के वजह से   रास्ते में जाम लग गया जिसके  कारण अम्बिकापुर तथा बिलासपुर के ओर से आने जाने वाले वाहन मुख्य मार्ग मे घंटों फंसे रहे। 

करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।  वाहनों में सफ़र कर रहे यात्रियों को जहां जाम में फंसे होने कारण परेशानी उठानी पड़ी। वहीं कार मोटरसाइकिल सवार एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कत हुई। लगे जाम के सूचना मिलने पर   देर से पुलिस मौके पर पहुंची  किसी तरह रास्ते को खाली कराया गया।

इस तरह का जाम मुख्य मार्ग में अक्सर लगता रहता है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि ठेका कम्पनी के सुस्त कार्य प्रणाली के कारण जाम के हालात बन रहे है।


नगर लखनपुर के समीपवर्ती   चंदनई नाला  सकरी पुल के पास  मुख्य मार्ग में एक साईड को खोद कर ढलाई कार्य कराया जा रहा है । जिससे पुल के पास रास्ता एकांगी हो गया है और वाहनों के तादाद बढ़ने के साथ साईड नहीं मिल पाने  जाम लग जाता है।

जिस गति से सड़क में काम होना चाहिए नहीं हो रहा है यही वजह है कि मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बन रही है। क्षेत्रवासियों ने जल्द से काम कराने संबंधित ठेका कम्पनी का ध्यानाकर्षण कराया है।
जिससे आये दिन लगने वाले जाम की स्थिति से आवागमन करने वाले लोगों को  निजात मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button