VIDEO : मोबाइल चोर को 15 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की पर लटका कर ले गए यात्री…..
(शशि कोन्हेर) : बिहार – आजकल रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर की संख्या बढ़ती जा रही है। चलती ट्रेन की खिड़की व दरवाजे पर फोन से बात करते हुए यात्रियों को चोर आए दिन अपना शिकार बना लेते हैं। थोड़ी सी गलती हुई कि गाढ़ी कमाई से खरीदा गया मोबाइल गायब। इनका गिरोह इतना बड़ा है कि यात्री सतर्क भी रहें तो एक दूसरे के माध्यम से ये चूना लगा ही देते हैं। बिहार में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब चोर पकड़े गए और उनकी जमकर पिटाई हुई।
बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को ऐसी सजा दी गई कि रूह कांप जाएगी। शातिर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन की खिड़की से लटका दिया। करीब 15 किलोमीटर तक चोर जान की भीख मांगता रहा। बाद में आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। मोबाइल चोर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी पंकज कुमार है।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी। ट्रेन की खिड़की के पास बैठे एक यात्री मोबाइल से बात कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही चलना शुरू हुई चोर ने यात्री के फोन पर झपट्टा मार दिया। सतर्कता दिखाते हुए यात्री ने शातिर का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद चोर को साहेबपुर कमाल से खगड़िया तक ट्रेन पर लटकाकर ही ले जाया गया। करीब 15 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की पर दोनों हाथ के सहारे चोर लटका रहा। इस दौरान वह जान की भीख मांगता रहा। अंत में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी चोर पंकज कुमार को खगड़िया में जीआरपी के हवाले कर दिया गया।