बिलासपुर

उसलापुर स्टेशन से आने वाले यात्रियों को, शहर में कोरोना का संक्रमण फैलाने की छूट..! नहीं हो रही कोई जांच..!

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शहर के दूसरे प्रमुख रेलवे स्टेशन उसलापुर में यात्रियों की कोरोना जांच नहीं हो रही है। बड़ी संख्या में यात्री अलग-अलग ट्रेनों से उतरते है और घर चले जाते हैं। थर्मल स्क्रीनिंग तक नहीं हो रही है। जबकि जोनल स्टेशन में पुख्ता इंतजाम किया गया है। एक स्टेशन में जांच और दूसरे में कोई सुविधा नहीं,यह बात समझ से परे है।

ट्रेन संक्रमण बढाने का बड़ा जरिया है यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोनल स्टेशन में जांच करने की व्यवस्था की गई है। पहले एंटीजन जांच हो रही थी पर अब आरटीपीसीआर जांच भी होने लगी है। ताकि यात्रियों की जांच कर संक्रमितों की पहचान हो सके। इसकी जितनी आवश्यकता बिलासपुर स्टेशन में है उसी तरह के जांच की जरूरत उसलापुर रेलवे स्टेशन में भी है,लेकिन यहां न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही रेल प्रशासन ने किसी तरह की व्यवस्था की है, जबकि अभी इसकी ज्यादा आवश्यकता है। इस स्टेशन में कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव है। कोरोना संक्रमण सामान्य होने के बाद लगभग सभी ट्रेनें पहले की तरह अप व डाउन दिशा में रुकती है और बड़ी संख्या में यात्री चढ़ते व उतरते हैं। इस दौरान कम से कम थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है पर इसे दरकिनार किया जा रहा है। इसी स्थिति में यात्री प्रवेश कर रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं। इसके चलते संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है जोनल स्टेशन में आटोमेटिक थर्मल और टिकट जांच की व्यवस्था की गई है मगर उसलापुर में कुछ भी व्यवस्था नहीं है, इसके कारण कोरोना के लक्षण वाले यात्री भी ट्रेन तक पहुंच जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button