छत्तीसगढ़

मिस्टिंग के फव्वारे से यात्रियों को मिलेगी राहत गर्मी बढ़ते ही जोनल स्टेशन में लगी मिस्टिंग मशीन की मरम्मत शुरू

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर। जोनल स्टेशन में यात्रियों को मिस्टिंग मशीन के फव्वारे गर्मी से राहत देंगे। रेल प्रशासन ने रविवार से मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है। एक दो दिनों में इसे यात्रियों के लिए शुरू भी कर दी जाएगी।


बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा मीटिंग मशीन लगाई गई है। हालांकि यह सुविधा केवल एक नंबर प्लेटफार्म पर है।अन्य प्लेटफार्म में भी लगाने की योजना थी। लेकिन रेल अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। अब यह सुविधा केवल एक नंबर के प्लेटफार्म पर ही मिलती है। इसे गर्मी बढ़ने पर शुरू की जाती है। हालांकि बाकी समय में बंद रहने की वजह से नोजल खराब होने के साथ छेद भी बंद हो जाते है।

जिसकी वजह से पानी के फव्वारे उसमें ठीक तरह से नहीं निकल पाते। इसे देखते हुए ही रेल प्रशासन ने रविवार से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है। यदि गर्मी बढ़ती है तो दो या तीन दिन में ही इसे शुरू कर दी जाएगी। नहीं तो कम से कम मरम्मत में कम से कम सप्ताहभर का समय लग सकता है। मालूम हो कि प्लेटफार्म में लगे शेड सूर्य की तेज किरणों की वजह से गर्म हो जाते हैं  इसके कारण नीचे का हिस्सा तपने लगता है। पंखे भी यात्रियों को राहत नहीं दे पाते हैं। इसे देखते हुए ही मशीन लगाई गई।

लेकिन केवल एक प्लेटफार्म में सुविधा देने से यात्रियों में नाराजगी हमेह रहती है। यह गर्मी में रेल प्रशासन से यह जानकारी अवश्य लेते हैं कि अन्य प्लेटफार्म पर यह सुविधा कब मिलेगी। लेकिन,  प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं होता। जबकि इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनका यह भी कहना है कि जब अन्य प्लेटफार्म पर भी मशीन लगाने की योजना है तो रेल प्रशासन उनमें आखिर क्यों नहीं दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button