पैट कमिंस बने IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी…..
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उतारा गया। अपनी टीम को ODI वर्ल्ड कप जितवाने वाले इस प्लेयर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आगे आई। RCB ऐसे में कहां पीछे रहती लेकिन CSK ने 7 लगाकर बोली को बढ़ाया। SRH 12 करोड़ की बोली के साथ उतरा।
पैट कमिंस में टीमें काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाती नजर आईं। RCB और SRH पैट कमिंस को लेने के लिए पबोली बढ़ाते नजर आए और 17 करोड़ पर मामला पहुंच गया। SRH ने 20 करोड़ रुपए के साथ सारा मामला पलट दिया। 20.5 में पैट कमिंस को SRH ने खरीदकर इतिहास रच दिया है।
2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ शार्दुल ठाकुर की बोल लगाई गई। CSK और SRH के बीच इस इंडियन ऑलराउंडर को लेकर बोलियों का सिलसिला शुरू हुआ। CSK ने 4 करोड़ में खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमनरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख में खरीद लिया है।