अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर पटेल संघ की बैठक सम्पन्न
(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा):किसी जमाने में पटेल पद की ख़ास रूतबा हुआ करता था। पटेलों के अलग ठाठ होते थे। गांवों में गवटिया पद की भी वजनदारी थी।
कालांतर में पटेल गवटिया के पद तो है परन्तु इनकी एहमियत घटने लगा है।
पटेल जो गांवो में लगान वसूलने पटवारी के सहयोगी बनकर गिरद्वारी अन्य दूसरे राजस्व संबंधि कार्यो में संलग्न रह कर जमाने से कार्य करते चले आ रहे हैं। उन ग्रामीण पटेलों पर शासन कोई ध्यान नहीं दे रही है। जो सम्मान मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रही है।
पटेल पदों के रिक्तियों पर पटेल नियुक्त किये जाने एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित मानदेय को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने को लेकर लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप 56 ग्रामों के पटेलों ने अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अप्रैल दिन मगलवार को एक दिवसीय बैठक किया।
आयोजित बैठक में उपस्थित पटेलों ने अपने मांगों को लेकर आपसी विचार विमर्श किये। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित मानदेय को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाने तथा लखनपुर तहसील क्षेत्र के सभी 90 राजस्व ग्रामों में जहां पटेल पद खाली है उन सभी गांवों में तत्काल पटेल नियुक्त किये जाने आपसी चर्चा हुई।
इस तरह से दोनों मांगों को शासन प्रशासन के सम्मुख रखने पर आपसी सहमति बनी।
साथ ही 30 अप्रेल को पुनः जिला में बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में रामटहल गुप्ता (पटेल) लखनपुर प्रीतम राम राजवाड़े (पटेल) रामपुर तहसील अम्बिकापुरभागवत सिंह टपरकेला, जय मंगल ग्राम भरतपुर बिहारी लाल ग्राम लोसगा, धन साय ग्राम गोरता, रेवती यादव (प्रांतीय उपाध्यक्ष) ग्राम ढोढाकेसरा, मोहन लाल राजवाड़े ( जिला सचिव पटेल सघ) भुनेश्वर अलगा बेन्दोपानी सुरेंद्र कुमार राजवाडे पटकुरा, ज्ञानचंद जनकपुर, रामप्रसाद ग्राम बगदरी, चंद्रप्रकाश लब्जी सहित सभी गांवों के पटेल बैठक में उपस्थित रहे।