अस्पताल के दहलीज में भटकते रोगीयो को ईलाज की दरकार– हड़ताल पर डटे स्वास्थ्य कर्मी
(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) : अपने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं। जिससे क्षेत्र के बिमार जरूरतमंद लोगों को अस्पताल के दहलीज पर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल दरवाजे में ताला लटक रहा है। दूर दराज ग्रामीण इलाकों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
सूरते हाल ऐसा है कि मरीजों को इलाज के लिए डाक्टर तलाश करना पड़ रहा है। मौके की नजाकत को समझते हुए नीजी पेशेवर डाक्टर इसका फायदा उठा रहे हैं। गांव देहात से अस्पताल में आने वाले मरीजों को यह तक पता नहीं है कि स्वास्थ्य अमला अपने मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं।
यह विचारणीय है कि यदि विशेष वक्त जरूरी में किसी सख्त गंभीर रूप से बिमार मरीज को समय पर मर्ज की उपचार ना मिले तो अंजाम क्या होगा सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। बहरहाल स्वास्थ्य अमला अपने मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं । अस्पताल व्यव्स्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
मरीजों को दूसरे शहर के नीजी अस्पतालों में ईलाज लेने भटकना पड़ रहा है । उनकी अपनी मजबूरी हैं। सूरते हाल ऐसा है कि डाक्टर अपने नीजी क्लिनिक में मरीजों के उपचार करने के आड़ में मुनाफा कमा रहे हैं। परेशान क्षेत्र वासियों ने अस्पताल व्यवस्था सुचारू कराने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।