पटवारी और कोटवार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार….
जिला दुर्ग के पाटन तहसील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम रानीतराई निवासी प्रकाश चंद्र देवांगन ने एंटी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की थी कि उनकी मां के नाम से खरीदी गई कृषि भूमि के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए सुरपा के पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहते थे, बल्कि आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहते थे। सत्यापन के दौरान बातचीत में रकम घटाकर 70 हजार रुपये तय की गई। पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये देने की योजना बनाई गई।
एसीबी टीम ने आज, 24 दिसंबर 2024 को कार्रवाई करते हुए पटवारी चिन्मय अग्रवाल और उनके सहयोगी कोटवार भूषण लाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।