बिलासपुर

नक्शा बटांकन एवं अभिलेख शुद्धता एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : शासन की महत्वपूर्ण योजना नक्शा बटांकन एवं अभिलेख शुद्धता के संबंध में आ ही व्यावहारिक परेशानियों एवं अन्य समस्याओं के संबंध पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । जिनमें उनकी मुख्य मांगे शामिल है।

जिसमें नक्शा बटांकन- नक्शा बटांकन के लिये खसरा नंबर से संबंधित भूमिस्वामी तथा आसपास के समीपी भूमिस्वामियों को सूचना देने के उपरांत मौके पर नाप कर किया जाता है । किंतू सूचना के उपरांत भी चौहद्वी कृषक भूमिस्वामी के उपस्थित नहीं होने के कारण नक्शा बटांकन नहीं हो पा रहा है ।

अभिलेख शुद्धता – अभिलेख शुद्धता जितना संभव था उसे पटवारी स्तर पर किया जा चुका हैं और जो भी शेष बचे हुये खसरा नंबर का अवलोकन करके प्रत्येक हल्का से ग्राम वार सूची जिसका पटवारी लेवल से किया जाना संभव नहीं है । उसे प्रभारी अधिकारी को पूर्व में प्रतिवेदन के माध्यम से अभिलेख शुद्धता हेतु शेष बचे हुए खसरा नंबर की सूची दिया जा चुका है ।

जो भी शेष बचे हुए खसरा नंबर की शुद्धता उसे न्यायालय के माध्यम से कराया जावे । साल से गोपनीय चरित्रावली तैयार नही किया गया है । सर्विस बुक का संधारण , स्थायीकरण , वेतन विसंगति , सातवें वेतनमान का एरियर्स , आदि लंबित हैं जिसका निराकरण कराया जावे । संसाधन की उपलब्धता- भुईया कार्य के लिए शासन से कम्प्यूटर , प्रिटर , आदि संशाधन की उलब्धवा कराया जावे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button