पटवारियों को हड़ताल पर नहीं जाना था.. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश के राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत मे कहा पटवारियों को हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए था. सभी मांगे पूरा करना जरूरी नहीं है.
हमने बहुत सारी सुविधाएं पिछले बजट में दी है समय से पहले प्रमोशन के रास्ते खोलें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नई भर्तियां निकाली है. पटवारियों की मांग पर विचार करेंगे.
भाजपा के आरोप पर कहा 13 हज़ार करोड़ का घोटाला करने का आरोप भी लगा सकते है.भूपेश सरकार की जिस योजना को देश भर मे सराहा गया उसमे कहाँ घोटाला हुआ विपक्ष बताए.
रतनपुर मे महिला पर यौन शोषण के आरोप से मचे सियासी बवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा गलती पर थानेदार को लाइन अटैच किया इसी तरह मामले मे जो दोषी पाया जाएगा उसे सजा मिलेगी.
मंत्री जी के पिछले प्रवास की तरह उनसे मिलने वालों मे जमीन कारोबारी बिल्डर और पार्टी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे थे.