छत्तीसगढ़

डॉ रमन सिंह के हाथों पायल शब्द लाठ हुई सम्मानित..

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ स्तरीय अग्र अलंकरण के 18 विजेताओं की हुई घोषणा, 14 जनवरी को राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह के हाथों हुए  सम्मानित, महिला सशक्तिकरण एवं रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए *अग्र ज्योति* से  सम्मानित हुई  बिलासपुर की समाजसेविका श्रीमती पायल शब्द लाठ

अग्रवाल सभा राजनंदगांव के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल सचिव लोकेश अग्रवाल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाईयां प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी है ।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित हुई विभिन्न 18 क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले 18 प्रतिभाओं को  14 जनवरी 2024 रविवार को अग्रवाल सभा , राजनांदगांव के आतिथ्य में आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि डा. रमन सिंह , छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, समारोह अध्यक्ष प्रदीप मित्तल , राष्ट्रीय चेयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, एवं गणमान्य अतिथियों के हाथो *अग्र शिरोमणि, अग्र विभूति, अग्र विभूषण* जैसी उपाधियों 11000/ नगद , प्रतीक चिन्ह एवम प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सोलहवें प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया, संयोजकगण डा. अनिता अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवम डा. निर्मल अग्रवाल  द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन प्रतिभाओं के चयन के लिए पिछले दो माह से पूरे छत्तीसगढ़ से आवेदन मांगे गए थे, सैकड़ो आवेदनों में से जूरी ने इन नाम को चयनित किया है ।

प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया, अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन डा. अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष द्वय राजेंद्र अग्रवाल “राजू” एवं अशोक मोदी कोरबा, प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल

ने बताया कि  18 उपाधियां,18 विशिष्ट क्षेत्र 18  विजेताओं के नाम जिनमें से एक है बिलासपुर की समाज सेविका श्रीमती पायल  शब्द लाठ है। जिन्हें इस वर्ष बिलासपुर अग्रवाल रत्न से भी सम्मानित किया गया,श्रीमती पायल लाठ अग्रवाल रत्न सम्मानित होने वाली सबसे छोटी उम्र की पहली महिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button