Paytm को मिला 4 बैंकों का साथ, 15 मार्च के बाद भी UPI पेमेंट पर नो टेंशन…
पेटीएम के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर के रूप में चार बैंक- एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, यस बैंक काम करेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत यूपीआई सिस्टम में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में भाग लेने की मंजूरी दे दी है।
NPCI ने बताया कि यस बैंक, पेटीएम लेनदेन को मौजूदा, नए यूपीआई मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के रूप में कार्य करेगा।
क्या कहा एनपीसीआई ने
एनपीसीआई ने कहा- यह इंतजाम पेटीएम के मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को यूपीआई लेनदेन, स्वतःभुगतान (ऑटोपे) की सहमति को निर्बाध ढंग से जारी रखने में सक्षम बनाएगा। वहीं, पेटीएम को सलाह दी गई है कि जहां भी जरूरी हो, सभी मौजूदा हैंडल और सहमतियों को जल्द-से-जल्द नए भुगतान प्रणाली प्रदाता बैंकों में स्थानांतरित कर लें।
एनपीसीआई का यह फैसला रिजर्व बैंक की उस समयसीमा से एक दिन पहले आया है, जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के ग्राहकों और कारोबारियों को 15 मार्च तक अपने खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। बता दें कि 17 फरवरी को पेटीएम ने भी अपने नोडल खातों को एक्सिस बैंक के साथ स्थानांतरित कर दिया था।
आरबीआई ने मदद करने की दी थी सलाह
बीते दिनों केंद्रीय रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से पेटीएम ऐप का यूपीआई परिचालन जारी रखने में मदद करने को कहा था। रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा संचालित हैंडल का उपयोग करके यूपीआई ग्राहकों को बिना किसी बाधा के डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए एनपीसीआई से ‘थर्ड पार्टी ऐप’ प्रोवाइडर बनने की संभावना तलाशने को कहा था।
15 मार्च के बाद क्या-क्या चलता रहेगा
यूजर्स और व्यापारियों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि पेटीएम ऐप काम कर रहा है और 15 मार्च 2024 के बाद भी ये काम करना जारी रखेगा। उदाहरण के लिए पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें भी पूरी तरह चालू रहेंगी। इसी तरह, पेटीएम ऐप पर फिल्मों, इवेंट, यात्रा (मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस) की टिकट बुकिंग सहित अन्य सभी सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी।
यूजर्स अपने मोबाइल फोन, डीटीएच या ओटीटी सब्सक्रिप्शन को रिचार्ज करना जारी रख सकते हैं और सभी यूटिलिटी बिलों (बिजली, पानी, गैस, इंटरनेट) का भुगतान पेटीएम ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। यूजर्स बाइक, कार, स्वास्थ्य और अन्य के लिए नई बीमा पॉलिसी खरीदना जारी रख सकते हैं और पेटीएम ऐप का उपयोग करके प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
फास्टैग पर क्या होगा
पेटीएम पहले से एचडीएफसी बैंक फास्टैग्स ऑफर कर रहा है और पेटीएम ऐप पर अन्य भागीदार बैंकों के फास्टैग रिचार्ज का भी ऑफर है। हालांकि, आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग्स नहीं खरीद सकते हैं।