छत्तीसगढ़

भाजपा की पत्रकारवार्ता पर पीसीसी अध्यक्ष का पलटवार….भानुप्रतापपुर की मतगणना के पहले ही भाजपा हार के बहाने तलाशने लगी-कांग्रेस

(शशि कोन्हेर) :  रायपुर :  भानूप्रतापपुर उपचुनाव के मामले में आरोप लगा रही भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानुप्रतापपुर में भाजपा ने भी यह मान लिया है कि उनके प्रत्याशी बलात्कार के आरोपी ब्रम्हानंद को जनता बुरी तरह से नकार दिया है सुनिश्चित हार की बहानेबाजी के लिये भाजपा के नेताओं ने अभी से पटकथा लिखनी शुरू कर दी है। उसी परिपेक्ष्य में भाजपा नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेस ली है। भाजपा ने भानुप्रतापुर चुनाव के मतदान के दौरान किसी भी मतदान केन्द्र पर गड़बड़ी की कोई शिकायत नही की गई।


जैसे ही भाजपा नेताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी की हार निश्चित होने की जानकारी मिली। सारे नेता मनगढ़त आरोप लगाने में जुट गये।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानूपतापपुर उपचुनाव के मतदान के 24 घंटा भी पूरा नहीं हुआ है भाजपा के नेता अपने प्रत्याशी के हार की जिम्मेदारी से बचने और हल्के एवं स्तरहीन आरोप लगा रहे हैं।  दरअसल भाजपा के पास भानूप्रतापपुर चुनाव को लेकर ना तो कोई मुद्दा था ना  कोई योजना थी ना ही इनके पास को योग्य उम्मीदवार था। इसीलिए भाजपा ने एक रेप के आरोपी को प्रत्याशी बनाया है ताकि हार का ठीकरा उस प्रत्याशी के चरित्र के ऊपर फूट सके।

    
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानूप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी की प्रचंड मतों के साथ जीत दर्ज होगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामों पर जनता ने मुहर लगा दी है और 4 साल के भीतर ही पांचवा उपचुनाव जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम दर्ज हो जाएगा। और 2023 में भी कांग्रेस पूनः प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button