एटीआर व कानन जु के अधिकारी कर्मचारियों का पीसीसीएफ ने किया सम्मान….
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बुधवार को कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यो पर पुरस्कार और सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें एटीआर समेत कानन जु के अधिकारी कर्मचारियों को पीसीसीएफ सुधीर कुमार अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया।
अच्छा कार्य करने वाले अचानकमार टाइगर रिजर्व के फॉरेस्ट कर्मियों काे पीसीसीएफ सुधीर कुमार ने सम्मानित किया गया। सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एटीआर समेत कानन पेंडारी जु के कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए शील्ड, प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसीएफ सुधीर कुमार एटीआर के सीसीएफ मनोज पाण्डेय, डीएफओ क्यू आर गणेश सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
सम्मान समारोह में परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, पैदल गार्ड, बैरियर गार्ड, एसटीपीएफ के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस आयोजन को खास बनाने के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से कई दिनों से तैयारियां जा रही थीं। इनमे कर्मचारियों का सम्मान प्रमुख था। सभी अधिकारी और कर्मचारि पीसीसीएफ के हाथों पुरुष्कार पाकर बेहद खुश हुए । पीसीसीएफ सुधीर कुमार अग्रवाल ने इस दौरान कहा की सभी कर्मचारियों से इस कार्यक्रम के बहाने सवाद करना था। कान्हा की तरह एटीआर को बनाने उन्होंने कर्मचारियों को कई टिप्स भी दिए और कहा सभी मन लगाकर काम करेंगे तो आने वाले दिनों में एटीआर में टाइगर की संख्या और बढ़ने की सम्भावना है।
अधिकारीयों ने कर्मचारीयो को अलग अलग जगहों में बेहतर कार्य करने के लिए ट्रेनिंग देने की बात कही । हौसला बढ़ाते हुए कहा गया टाइगर रिजर्व में और भी ऐसे कर्मचारी हैं जिनका कार्य बेहतर पाया है। भविष्य मे उन्हें इनाम मिलेगा.