प्रतिक्षा बस स्टैंड में गुमटी ठेलादारो को मिलेगी पक्की गुमटी — हटाये गये पुराने ठेला गुमटी
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के जारी निर्देश पर आज 14 फरवरी को नगर पंचायत लखनपुर के प्रतिक्षा बस स्टैंड में 43 लाख से बनने वाले नवीन पक्की गुमटी के लिए सभी पुराने ठेला गुमटियों को नगर पंचायत द्वारा हटाया गया। तथा जेसीबी मशीन से जमीन का समतलीकरण किया गया। इस संदर्भ में नगर अध्यक्ष पति एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि बस स्टैंड के किनारे ठेला गुमटी व्यवसायीयो को सुव्यवस्थित करने एवं पक्का गुमटी मुहैया कराने के नजरिए से पुराने ठेला गुमटीयो को हटवाया गया है। इन छोटे ठेला गुमटी व्यवसायीयो को पक्की नये गुमटी बना कर पुनः उपलब्ध करा दी जायेगी। गुमटी व्यवसायीयो की सहमति से गुमटियों को हटवाया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि सरगुजा कलेक्टर के दिशा निर्देश पर ठेला गुमटीयो को हटाया जाकर नये पक्के गुमटी का निर्माण कराया जाएगा । दरअसल कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर ठेला गुमटी रखा जा रहा था। लिहाजा नगरीय क्षेत्र के प्रतिक्षा बस स्टैंड में इस तरह के बदइतजामी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बताया 28पक्की गुमटी दुकान बनाये जाने स्वीकृति प्राप्त हुई है। पहले से जिन गुमटी व्यवसायियों के नाम गुमटी ठेला रखने जमीन एलाट हुई है उन्हें पक्के का गुमटी उपलब्ध करा दिया जाएगा । इससे नगर पंचायत के आये में वृद्धि होगी वहीं बेरोजगारों को सुलभता से रोजगार भी मिल सकेगा।
इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, उप अभियता अशोक सिंह जितेंद्र सिंह,रामहरी शर्मा, देवविष्णु साहू, तमाम नगर कर्मी उपस्थित रहे।