खरगोन में हुई हिंसा से दहशत में है लोग, 35 हिंदू परिवारों ने घर छोड़ा..…
(शशि कोन्हेर) : रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान खरगोन में हुई दंगाई हिंसा अब भले ही शांत हुई हो लेकिन इस हिंसा के दौरान कोई जेवर और अनाज तक की लूटपाट में कई घरों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है। खरगोन के हिंदू घरों में शोभा यात्रा के दौरान जिस तरह सुनियोजित हिंसा हुई उसने खरगोन के कुछ मोहल्ले में रहने वाले हिंदुओं को दशक में ला दिया है। रामनवमी की शोभायात्र के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में भड़की हिंसा कई परिवारों के लिए जीवनभर का दर्द दे गई। शहर के सात क्षेत्रों में दंगाइयों ने हिंदू परिवारों पर कहर बरपाया। पेट्रोल बम फेंककर घरों को फूंक दिया गया। कहीं जेवर लूटे, तो कहीं से अनाज लूटकर ले गए। दंगाइयों की दहशत से प्रभावित इलाकों के 35 हिंदू परिवार घर छोड़कर जा चुके हैं। छह दिन बाद स्थिति अब भी ऐसी है कि कोई घर लौटना नहीं चाहता। दंगे में 75 से ज्यादा मकानों में तोड़फोड़ व आगजनी हुई। किसी बेटी की शादी की खुशियां लुट गईं तो किसी परिवार की रोजी का सहारा रिक्शा ही जला दिया गया। कई लोगों के पास तो अब कपड़े, अनाज तक नहीं बचे हैं।