अमरकंटक और गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठंड से कपकपा रहे हैं लोग..बस अलाव का ही सहारा…तापमान 6 डिग्री तक गिरा, गोढा में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के साथ ही जिले की सरहद पर बसे अमरकंटक में ठंड पूरे शबाब पर हैं। वहां लगभग 1 हफ्ते से पढ़ रही कड़ाके की ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं प्रदेश की सरहद पर बसे अमरकंटक की ठंड का असर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी दिखाई दे रहा है। जीपीएम जिले के अंतिम छोर पर बसे अमरकंटक और गौरेला पेंड्रा में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जीपीएम जिले के साथ-साथ अमरकंटक में भी लगभग 6 डिग्री तापमान दर्ज रिकॉर्ड किया गया है। लोग शाम से ही अलाव का सहारा ले रहे हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम गोढा में ओस की बूंदे बर्फ बन रही है। देखें तस्वीर) इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले एवं अमरकंटक में ठंड का असर कितना होगा। अब यह देखना है कि आने वाले दिनों में ठंड का कहर और बढ़ता है या फिर लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।