मुंगेली

मरघट में गंदगी…लोगों में गुस्सा

(तुषार अग्रवाल) : मुंगेली – श्मशान घाट एक ऐसी जगह होती है जहां लोग एक दूसरी ही मानसिकता में रहते हैं। पूरे प्रदेश में एक यह सोच चल रहा है कि श्मशानघाट स्वच्छ एवं छायादार होना चाहिए। वहां पीने और नहाने के पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। लेकिन इसके उलट लोरमी नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित मुक्तिधाम में पसरी गंदगी के कारण लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है।

मुंगेली जिले अंतर्गत नगर पंचायत लोरमी स्थित मुक्तिधाम में गंदगी का आलम इस कदर है कि जहाँ लोगों का पाना मुश्किल है,गंदगी का मुख्य कारण नगर पंचायत लोरमी की लापरवाही के चलते लोगो को सजा भुगतनी पड़ रहे है, वही समाज सेवी संस्था मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के लगातार प्रयास से मुक्तिधाम की सफाई किया जाता हैं, लेकिन वही दूसरी तरफ नगर पंचायत के लापरवाही के आलम बढ़ता जा रहा है और नगर की सारि गंदगी को मुक्तिधाम में फेंक दिया जाता है, और तो और नगर अंदर किसी जगहों पर आवरा पशुओं की मौत हो जाने पर मुक्तिधाम में ही फेक दिया जाता है, जिससे लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button