छत्तीसगढ़

VIDEO : सड़क जाम लोग परेशान , कब होगा इसका पक्का इंतजाम?..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : देखिए तो आजाद चौक में जाम तो नहीं लगा है, नहीं तो दूसरी जगह या फिर स्र्ककर जाना पड़ेगा। मंगला क्षेत्र के रहवासी प्रतिदिन इसी तरह चौक की स्थिति पूछकर घर से निकलते हैं। दरअसल ऐसा कोई दिन नहीं, जब इस चौक पर जाम न लगता हो। अब तो लोगों ने इसका नाम ही जाम लगने वाला चौक रख दिया है।

नौकरीपेशा से लेकर छात्र प्रतिदिन इस जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं इसके आसपास जितनी भी दुकानें हैं, वहां के व्यापारी भी इससे परेशान हैं। कुछ रहवासी तो कई बार पीडब्ल्यूडी कार्यालय का चक्कर लगाकर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इसका निर्माण कब तक होगा। आजाद चौक में तो घुमावदार मोड़ है।

यहां आमने-सामने की गाड़ियां तक नहीं दिखती। इसके कारण प्रतिदिन दुर्घटना होती है। सुबह 10 बजे और शाम छह बजे के बाद जाम लगने के बाद गाड़ियों की कतार लग जाती है। इस जाम को खुलने में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं।

सबसे विडंबना की बात है कि यहां की समस्या पुलिस व जिला प्रशासन दोनों परिचित हैं। इसके बाद भी न तो कभी यातायात पुलिसकमियों की ड्यूटी लगती है और जाम लगने पर कोई व्यवस्था सुधारने के लिए पहुंचता है। इसके कारण विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button