(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – विकसित भारत की परिकल्पना मे छत्तीसगढ़ कैसा होना चाहिए. इसका ब्लूप्रिंट तैयार करने समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों से रायशुमारी करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभाग स्तरीय सवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ लखीराम सभागार मे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया.
छत्तीसगढ़ विजन 2047 के लिए संभाग स्तरीय सवाद कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया राज्य नीति आयोग के सदस्य अरविन्द श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान का सम्भागयुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने स्वागत किया.
यह पहला मौका है ज़ब देश को विकसित बनाने के लिए तैयार की जाने वाली योजना मे जनभागीदारी हो रही है. केंद्र सरकार की मंशा है की 2047 मे ज़ब भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी मनायी जायेगी उस वक़्त तक पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर राष्ट्र मे हर नागरिक के हाथ अत्याधुनिक संसाधन होंगे. इसमें छत्तीसगढ़ की भागीदारी के लिए विजन पर काम किया जायेगा.
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा प्राकृतिक संसाधनों की प्रचूरता से समृद्ध छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों मे अग्रणी बनाना मुश्किल काम नही है. सभी क्षेत्र के लोगों से उनकी परिकल्पना जरूरते और सुझाव लेने कार्यशाला हो रही है. इसके लिए उद्योग पति व्यापारी स्कुल कालेज के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स एनजीओ के प्रतिनिधि पुरस्कार प्राप्त किसान स्व सहायता समूह की महिलाएं कई स्टार्टअप के आलावा एनटीपीसी और आईएमए के सदस्यों को आमंत्रित किया गया.
इस अवसर पर बिलासपुर सभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने कहा ध्येय लेकर चलने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रणनीति बनाना बेहतर होता है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र का इसके लिए उदाहरण दिया की 2047 तक शिक्षा मे बड़े बदलाव से यह सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहेगा. एआई का प्रभाव और उपयोग काफ़ी बढ़ जायेगा ऐसे पहलुओं को विजन मे शामिल करना होगा.
विजन छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी राज्य नीति आयोग को दी गई है नीति आयोग के सदस्य यहां संवाद कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका मे पहुंचे नीति आयोग के सदस्य सचिव अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान मे रखकर भविष्य के लिए कल्पना को साकार करने जन सवाद की आवश्यकता है.
अधिकारियों की कार्यशाला से ऊपर उठकर इसे जान कार्यशाला बनाया गया है इसके जरिए राज्य नीति आयोग लोगों से मिले सुझाव और उनकी परिकल्पना वाले छत्तीसगढ़ को दिशा देने के लिए विजन का ब्लूप्रिंट तैयार करेगा.
कलेक्टर अवनीश शरण निगम आयुक्त अमित कुमार जिला पंचायत के सीईओ समेत अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.