(शशि कोन्हेर): शहीद वहीद खान की पूण्यतिथि पर शहर ने याद किया….. आज शहर के लाडले इन्स्पेक्टर शहीद अब्दुल वहीद खान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस विभाग में अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाने वाले शहीद वहीद खान बिलासपुर में ही अपनी स्कूली पढ़ाई लाल बहादुर स्कूल से शास.विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर से बी एस सी एवं के आर ला कालेज से विधी स्नातक कर पुलिस सब इंस्पेक्टर बने ।
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ नक्शली इलाकों में १२ सालों से भी अधिक समय काम किए और नारायणपुर के फरसगाव में आज ही के दिन नक्शली हमले में वर्ष २००९ में शहीद हो गये।आज उनकी पूण्यतिथि के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ही सी एम डी कालेज चौक स्थित शहीद चौक में मोमबत्तियां जलाकर कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने छत्तीसगढ़ शासन व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि शहादत के १३वर्षो बाद भी शहीद के नाम पर न तो कोई स्कूल महाविद्यालय और न ही कोई स्मारक ही बनाया गया है जो काफी दुखद है।