अहमदाबाद में भरभराकर गिरी बालकनी, रथयात्रा देख रहे छत पर खड़े लोग गिरे, एक की मौत, 11 घायल
(शशि कोन्हेर) : अहमदाबाद में दरियापुर इलाके में छत पर खड़े होकर रथयात्रा देख रहे लोगों के साथ खौफनाक हादसा पेश आया। बताया जाता है कि लोग जब अपने जर्जर हो चुके दो मंजिला मकान की छत से रथयात्रा देख रहे थे तभी बालकनी भरभराकर गिर गई।
इससे छत पर मौजूद सभी लोग नीचे गिर गए। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं 11 अन्य घायल हुए हैं। इस रास्ते से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही थी। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। इस घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रथ यात्रा के दौरान एक दो मंजिला इमारत का छज्जा भरभरा कर गिरता है। इसमें दूसरी मंजिल के छज्जे पर मौजूद लोग नीचे गिर जाते हैं। रथ यात्रा के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा थी।
फुटेज में यह भी नजर आ रहा है कि मकान के नीचे भी कई लोग खड़े हैं। हादसे की चपेट में कितने लोग आए हैं। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।
हर साल भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाती है। अहमदाबाद में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों लोग जमा हुए। भगवान की एक झलक पाने के लिए 18 किलोमीटर के भव्य जुलूस के रास्ते में जगह जगह श्रद्धालु मौजूद थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुबह सोने की झाड़ू से रथों के रास्ते को साफ करने की प्रतीकात्मक रस्म ‘पहिंद’ संपन्न की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस ने पहली बार रथयात्रा में पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। रथयात्रा में किसी भी अवैध ड्रोन को आने से रोकने के लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल किया गया।
रथयात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह मंदिर में ‘मंगल आरती’ की। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथ यात्रा के लिए निकले। यह रथ यात्रा जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से 18 किलोमीटर की होती है।