एनीकट पर नहीं थम रही लोगों की लापरवाही, बाढ़ में बहने से बची महिला
बलरामपुर: जिले में लगातार हो रही बारिश से रामानुजगंज की कन्हर नदी उफान पर है. भारी बारिश के कारण नदी में बनाए गए एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. इसी बीच रविवार को साप्ताहिक बाजार जाने के लिए एक महिला एनीकट को पार करने लगी. इस दौरान वह तेज बहाव में बहकर फिसल गई. आस पास मौजूद लोगों ने उसे बचाया नहीं तो महिला की जान डूबने से चली जाती.
कन्हर नदी के दोनों तरफ झारखंड के गोदरमाना और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में साप्ताहिक बाजार लगता है. इसी साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के लिए महिला एनीकट के रास्ते से नदी पार करने जा रही थी. तभी अचानक तेज बहाव के चलते महिला का पैर फिसल गया. महिला नदी में बहने लगी. तभी आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बहते हुए देखा तो नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते महिला को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही थी, जिसके बाद रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
अगस्त माह में लगातार हो रही बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी में बनाए गए एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. इस लापरवाही के कारण अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से भी लोगों को समझाइश दी जा रही है. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं.