छत्तीसगढ़

ईडी के खिलाफ रायपुर कोर्ट में दायर की गई याचिका

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ रायपुर कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
याचिकाकर्ता निखिल चंद्राकर ने ED की विशेष कोर्ट में याचिका दायर कर ED पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, इससे पहले निखिल चंद्राकर रायपुर के तेलीबांधा थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन उन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होते देख, उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है।

एडवोकेट शोएब अल्वी के माध्यम से 16.01.2023 को निखिल चंद्राकर ED के अधिकारियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश (ED) अजय सिंह राजपूत, रायपुर के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें निखिल चंद्राकार ने विशेष न्यायालय को इस बात से अवगत कराया कि ED के अधिकारियों द्वारा 23.12.2022 को उन्हें अवैधानिक तरीके से घर से बिना कोई नोटिस दिए उठाकर ले जाया गया।


रात भर उससे क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसे एक लॉक-अप में 24 घण्टों से भी ज्यादा समय तक रखा गया।
अपने आवेदन में निखिल ने बताया है कि 24.12.2022 को उसकी तबीयत खराब होने बाद भी उसे ना तो खाना खाने दिया गया, ना ही उसका ईलाज करवाया और ना ही उसे छोड़ा गया।


24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी निखिल को ED के अधिकारियों द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया तो निखिल के पिता लक्षमण चंद्राकार द्वारा न्यायालय में एक आवेदन लगाया गया कि उनके पुत्र को अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है, उसकी कोई जानकारी या खबर भी उनके परिवार वालों को नहीं दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button