देश

आंदोलन पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में लगी याचिका

(शशि कोन्हेर) : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष पर शोषण का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे खिलाड़ियों और पहलवानों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है।

बृज भूषण ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करते याचिका दायर करते हुए प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है कि पहलवानों ने न्याय का मजाक बनाकर यौन उत्पीड़न कानूनों का पूरी तरह से दुरुपयोग किया है। अगर किसी खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न हुआ है तो उसे पुलिस और अदालतों के माध्यम से कानून के अनुसार अपनी बात रखनी चाहिए।

याचिका में विनेश फोगट, बजरंग पुनिया आदि सहित खिलाड़ियों के खिलाफ डब्ल्यूएफआई प्रमुख को इस्तीफा देने के लिए जबरन वसूली के तहत कथित रूप से कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button