देश

महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे पर बनी “Why I Killed Gandhi,” के OTT पर रीलिज को रोकने सुप्रीम कोर्ट में याचिका..!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – Why I Killed Gandhi OTT Release:ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों को सेंसर करने को लेकर काफी समय से बहस चल रही है। ओटीटी पर हर तरह की फिल्में आतीं हैं और उनपर अब तक कोई बड़ी पाबंदी नहीं लगाई जा सकी है। सच्चाई ये है कि इस प्लेफॉर्म के लिए अब तक उतने नियम कानून नहीं बनने जिसके चलते किसी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। पर अब एक ऐसा मामला सामने आया है। महात्मा गांधी और गोडसे पर बनी ‘Why I Killed Gandhi’ के रिलीज पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके बावजूद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, गांधी और गोडसे के ऊपर बनी इस फिल्म के खिलाफ सिकंदर बहल और अधिवक्ता अनुज भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म में महात्मा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही फिल्म में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। फिल्म अगर ओटीटी पर रिलीज हुई तो इससे सिर्फ नफरत फैलेगी। उनका ये भी कहना है कि फिल्म के माधम से समाज की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए इसकी रिलीज पर तत्काल रोक लगा दी जाए।

अपनी याचिका में अनुज भंडारी ने ये भी कहा है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया था, जिसके बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसे 30 जनवरी यानि महात्मा गांधी गांधी की पुण्यतिथि के दिन रिलीज किया जाना है। ये वही दिन है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ये फिल्म भी इसी विषय पर आधरित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button