लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा द्वारा फिजियोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शनिवार को राजकिशोर नगर सामुदायिक भवन में लायंस क्लब उर्जा के तत्वाधान में निःशुल्क फिजियोथेरेपी एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वार्ड क्रमांक 51 राजकिशोर नगर की पार्षद श्रीमती संध्या तिवारी द्वारा किया गया।
शिविर में हड्डी, नसों एवं दांतो से 150 मरीजों का निःशुल्क जांच किया गया, शिविर में सिनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ प्रशान्त चक्रवर्ती, डेंटल सर्जन डॉ दीप्ती पाण्डेय तथा सिनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ रश्मी साव द्वारा मरीजों की जांच की गयी। लायंस क्लब उर्जा से क्लब की अध्यक्ष रश्मि पटेरिया, सचिव रिंपी होरा,कोषाध्यक्ष अंजलि सलूजा एवं रश्मि गांधी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम क्लब की चार्टर अध्यक्ष डा सुषमा सिंह के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद संध्या तिवारी ने कहा कि वे आगे भी ज़रूरतमंद इलाक़े में ऊर्जा से ऐसी सेवाएँ चाहेंगी ।
लायंस क्लब ऊर्जा के सदस्यों ने भी उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे भी भविष्य में ऐसे क्षेत्रों में कार्य करने को तत्पर रहेंगे ।अंत में सचिव रिंपी होरा ने आभार व्यक्त किया।यह शिविर सुबह दस बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे इसका समापन हुआ ।शिविर में राज देवांगन, ईश्वर देवांगन,शुभम देवांगन,निशा खुटे तथा प्रेम देवांगन का विशेष योगदान रहा।