देश

नहीं माने पायलट मांगों से पीछे नहीं हटने का ऐलान ,गहलोत संग सुलह के दावों के बाद तोड़ी चुप्पी

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हम अपनी मांगों पर अडिग है। इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा- मैरे नौजवान साथियों को जो मैंने पब्लिक डोमेन में आश्वासन दिया है। जो मैंने कमिटमेंट्स किए है।

मेरे कमिटमेंट्स हवाई बातें नहीं है। मेरे कमिटमेंट्स कोई बात नहीं है कि कोई कह सके कि ये गलत बात है। कांग्रेस पार्टी हमेशा करप्शन के खिलाफ रही है। नौजवानों के पक्ष में रही है। नौजवानों को न्याय दिलाना और भाजपा सरकार में जो करप्शन हुआ, उस पर जांच बिठाना, मैं समझता हूं। यह अति अनिवार्य है। इस पर कोई समझौता नहीं।

हमने अपनी मांग नहीं छोड़ी है

दिल्ली से लौटने के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के विभिन गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौजवानों के लिए मैंने हमेशा संघर्ष किया है।  हमारे जैसे लोग अगर नौजवानों की बात नहीं रखेंगे तो उनकी उम्मीद खत्म हो जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा- पेपरलीक की बात आती है।

एक्जाम कैंसिल होने की बात आती है,रोजगार और नौकरी की बात आती है वो हमारी प्राथमिकता नहीं होगी तो हमारी प्राथमिकता क्या होगी? मैं अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी पद पर हूं या ना रहूं मेरे प्रदेश के नौजवानों के लिए अपनी बात को रखने में कोई कमी नहीं रखी। यह किसी को नहीं समझना चाहिए कि हमने अपनी बात को रखना छोड़ दी है। हम अपनी बात पर बने रहेंगे। अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे।

राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई सुलह

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित बंगले पर राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट की 4 घंटे बैठक चली थी। इसमें तय किया गया कि अगला विधानसभा चुनाव दोनों नेता मिलकर लड़ेंगे। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- दोनों नेताओं के नेतृत्व में ही इस साल होने वाला राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। अभी दोनों के बीच एक फेज की बातचीत होनी बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button