देश

पायलट पहुंचे दिल्ली,हाईकमान का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली। भाजपा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे पर अनशन के बाद सचिन पायलट देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं। अनशन के बाद पायलट के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मिलकर रिपोर्ट सौंपी है। पायलट का अगला कदम क्या होगा,अभी पूरी तरह तस्वीर साफ नहीं है। चुनावी साल में पायलट मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस में खींचतान फिर तेज हो गई है।


सचिन पायलट ने कल अनशन के बाद जिस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की बात कही थी, उससे यह साफ अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे भी वे अशोक गहलोत खेमे को घेरेंगे। कांग्रेस हाईकमान की तरफ से पायलट के अनशन के बाद अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है।कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट प्रकरण में प्रियंका वाड्रा के फिर हस्तक्षेप करने के आसार हैं। पायलट प्रियंका वाड्रा के संपर्क में बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button