नीतीश सरकार पर रायशुमारी करा रहे पीके, ट्विटर पर आप भी दे सकते हैं अपनी राय, पूछा यह सवाल…..
बिहार में नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर महागठबंधन की इस नई सरकार के बारे में अपना राय जाहिर कर चुके हैं। अब इस सरकार के बारे में राज्य की जनता की राय जानना चाहते हैं। पीके ने अपने ट्विटर हैंडल पर नीतीश सरकार को लेकर जनता से सवाल पूछा है और इस पर अपना जवाब देने के लिए कहा है। पीके ने लोगों से कहा है कि वे अपना जवाब हां और ना में दें।
‘बीते 10 सालों में नीतीश कुमार का यह छठवां प्रयोग है’
पीके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘सरकार बनाने को लेकर बीते 10 सालों में नीतीश कुमार का यह छठवां प्रयोग है। आपको क्या लगता है कि इस बार बिहार की जनता को फायदा पहुंचेगा?’ पीके नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और जद-यू के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। नीतीश के साथ मतभेद होने पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इसके बाद चुनाव रणनीतिकार ने ‘जन सुराज’ नाम से अपना एक अभियान शुरू किया। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
महागठबंधन की सरकार पर दिया है बयान
जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने गत बुधवार को महागठबंधन की नई सरकार पर बयान दिया। राज्य में 10 लाख नौकरियां देने के मुद्दे पर पीके ने कहा कि अगर ये सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो वह इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लेंगे। चुनावी रणनीतिकार ने कहा, ‘जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी, प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही।’