प्लेसमेंट कर्मचारियों ने प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार को सौंपा गया,,,,,अपनी परेशानियों से कराया अवगत
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली। प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार के एक दिवसीय प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के द्वारा मुंगेली के रेस्ट हाउस में ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी को नियमित करने की बात कही।
चुनाव जीतने व कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात वह अभी तक अपने वादे पूरे नही की गई है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के द्वारा 14 नगर निकाय, 43 नगर पालिका व 113 नगर पंचायतों में कुल 172 नगरी निकाय 3 सूत्री मांगों को लेकर निरंतर संघर्षरत है।
कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से मांग पूरा करने का वादा किया गया था वही 14 फरवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा घोषणा किया गया था कि आगामी वर्ष में सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा ।
परंतु आज सरकार बने 4 साल से अधिक हो चुके हैं उसके बावजूद भी अभी तक प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित नही किया गया है । जिस से इन कर्मचारियों और इनके परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सभी कर्मचारी असंतोष एवं आक्रोश है।
उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा संचालित योजना जैसे सफाई, पानी, बिजली, निर्वाचन, जनगणना, लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले समस्त सेवाएं जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड, पेंशन आदि शासन की सभी योजनाओं में कर्मचारियों का सफल क्रियान्वयन एवं सहभागिता रही है।
साथी विगत वर्ष आये महामारी कोरोना वायरस में भी नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए फॉरंट लाइन वर्कर के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। ठेका में होने वाले परेशानियों से भी अवगत कराया।
ज्ञापन देने के दौरान कर्मचारियों ने नियमित करने की मांग की। ज्ञापन देने के लिए छत्तीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंजारे, रामधनी यादव सहित भारी संख्या में प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहे।