छत्तीसगढ़

पौधा तुंहर द्वारा के तहत लोरमी में किया गया पौधरोपण….

(तुषार अग्रवाल ) : लोरमी –  लोरमी में हरियाली प्रसार योजना के तहत वन विभाग के द्वारा निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है. वही इस अभियान के तहत जिले के लोरमी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश पर पौधा तुंहर दुआर सेवा निःशुल्क पौधा घर पहुँच सेवा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वार्डों के लोगों को पिकअप वाहन की मदद से पौधे वितरण किया जा रहा है।

वही इसको लेकर लोरमी की रेंजर दीक्षा बर्मन ने बताया कि पौधा तुंहर दुआर वनमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. इसी के तहत आज से एक माह तक नगर क्षेत्र में निशुल्क पौधा वितरण करने अभियान की शुरुआत की गई है इसके लिए वाहन के सामने वन परिक्षेत्र लोरमी संपर्क मोबाइल  नंबर 9399161440, 7773801209 जाारी किया गया है।

जिसके  माध्यम से आम नागरिक निःशुल्क पौधा ले सकते हैं. इस दौरान रेंजर ने बताया कि लगभग 15 हजार पौधे वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही आम लोगों की मांग को देखते हुए और भी पौधे वितरण किए जा सकते हैं।


वही इस कार्यक्रम में एसडीओ मानवेंद्र मारकंडे के अलावा मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर जोगी कांग्रेस केे नेता मनीष त्रिपाठी, पार्षद सालिक बंजारे, दुर्गा रजक सहित बड़ी संख्या में विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button