एमसीबी

वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत निर्माणाधीन पत्रकार भवन समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

(राम प्रसाद गुप्ता) मनेंद्रगढ़ : वन महोत्सव अंतर्गत जिला प्रशासन, वनमंडल मनेंद्रगढ़ एवं MCB प्रेस क्लब द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चैनपुर में निर्माणाधीन पत्रकार भवन समीप विभिन्न प्रजातियों के वृक्षारोपण किए गए।

इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो,कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वन मंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल,CMHO डॉ सुरेश तिवारी,नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ विनयशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,नप खोंगापानी उपाध्यक्ष राजाराम कोल,तहसीलदार अशोक सिंह, SDO वन के.एस. कंवर, लक्ष्मी नारायण ठाकुर, रेंजर रामसागर कुर्रे,ग्रीन वेली टीम, वन अमला एवं MCB प्रेस क्लब परिवार सहित सम्मानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगणो की गरिमामय उपस्थिति रही*

*वन महोत्सव दौरान सम्मानीय अतिथियों ने 2023 वर्षा ऋतु का अभिनंदन “पौधा तुंहर द्वार योजना” तहत हरी झंडी दिखाकर वितरण करने पौधे से लदे वाहनों को रवाना किया।जिसमे कई प्रकार के पौधे है जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगो को निशुल्क पौधा प्रदान किया जाएगा । वन महोत्सव कार्यक्रम में पहुचे विधायक गुलाब कमरो सहित जिले के अधीकारियो के द्वारा निर्माणाधीन पत्रकार भवन के पास विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया । वही क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कहा गया कि हमारा क्षेत्र हरा भरा रहे और आज हम लोग वन महोत्सव कार्यक्रम मना रहे है हमे हमेशा पौधा लगाना चाहिये ।

छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा सभी समाज के लोगो को भवन प्रदान किया है। वही कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के द्वारा कहा गया कि बहुत ही अच्छी पहल है एमसीबी प्रेस क्लब के साथियों को आगे चल कर इनको इनका भवन जल्द मिलेगा और ये जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके लिये मैं इनको बधाई देता हूं । वही वन मंडला अधिकारी लोकनाथ पटेल के द्वारा कहा गया कि वन महोत्सव के तहत आज एमसीबी प्रेस क्लब के द्वारा पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया वही आज यहाँ से पौधा तुंहर द्वारा को भी हरी झंडी दिखाई गई है जिसके द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर निशुल्क पौधे प्रदान किया जायेगा इस कार्यक्रम को लेकर एमसीबी प्रेस क्लब के साथियों को बधाई देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button