अतीत के पारम्परिक खेलों को खेले तथा सहेज कर रखें : अमीत सिंह देव
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) काश ! पूर्व के प्रदेश सरकार ने हमारे प्राचीन पारम्परिक खेलो को सहेज कर रखने में अपनी प्रतिबद्धता निभाई होती तो उनके शासन काल में ही हमारे पारम्परिक खेलो सांस्कृतिक गतिविधियों को रफ्तार मिल गया होता लेकिन पहले के छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राचीन खेलों को नजरंदाज ही नहीं किया अपितु हासिये में रखा। आज मौजूदा वक्त में सूबे के यशस्वी भूपेश बघेल सरकार ने अतीत के खेलों का महत्व समझते हुए सभी ग्राम पंचायतों में युवा मितान क्लब गठित कर पारम्परिक खेलो को उड़ान दे दिया है। यकीनन सराहनीय है। उपरोक्त बातें विशिष्ट अतिथि अमीत सिंह देव ने बीते दिन रविवार को ग्राम पंचायत कुसु में आयोजित जोन स्तरीय पारम्परिक खेल स्पर्धा में प्रतिभागी खिलाड़ियों उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा।
आगे उन्होंने पंचायत सब में गौठान योजना , ऊंचे समर्थन मूल्य में किसानों के धान खरीदी,बीजली हाफ कर्ज माफ तथा अन्य दूसरे योजनाओं का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के उपलब्धियों को गिनाई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के तहत पंचायत से जोन स्तर पर पारम्परिक खेलो का आयोजन कराया जा रहा है इसी कड़ी में बीते 16 अक्टूबर दिन रविवार को ग्रामपंचायत कुसु के हाई स्कूल खेल मैदान में 8 ग्राम पंचायत अमदला, चांदो,तुनगुरी, जमगवा, प्रतापपुर,पूटा तूरना, तथा कुसु के स्कूली बच्चों तथा ग्रामीण महिला पुरुष खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेलों में खो खो कबड्डी,पिठुल, ऊंची कूद १०० मीटर दौड़ काचा ( बाटी )लंगड़ी दौड़, इत्यादि आकर्षक खेलों का प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम के आने से पहले मचासिन विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने भी लोगों को संबोधित किया तथा राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा मितान क्लब योजना द्वारा आयोजित खेलों को बढ़ते क्रम में पंचायत से जोन स्तर, ब्लाक स्तर के बाद जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ीयों द्वारा खेला जाएगा।
अन्य दूसरे विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
ग्राम पंचायत अरगोती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा ग्राम पंचायत केनापारा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होने केलिए जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव एवं उनके साथ आये वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय शैलेश पांडेय अमीत बारी रामसुजान द्विवेदी मकसूद हुसैन वनांचल ग्राम अरगोती के लिए प्रस्थान किया।
ग्राम कुसु हाई स्कूल प्राचार्य एवं आठो ग्रामपंचायत के सरपंच श्रीमती प्रतिभा सिंह, कविता,प्रदीप टोप्पो,रामरूप राम, हाकिम सिंह, रामनरेश के अलावा ग्राम सचीव सत्यनारायण सिंह, उपेन्द्र सिंह, घनश्याम सिंह, मनोज चौबे अकृत राम, धनेश्वर यादव, मुन्नू तिग्गा,करमा नर्तक दल के कलाकार ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत केनापारा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेलों का आयोजन कराया गया जिसके मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव रहे। प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर धनी राम, ठाकुर सिंह एवं राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी तथा सरपंच सचिव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।