पीएम मोदी ने, सड़क दुर्घटना में मृत 11 लोगों व घायलों के लिए सहायता राशि का किया एलान…..
रायपुर – भाटापारा में देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत 11 लोगों के लिए मोदी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कल देर रात भाटापारा के अर्जुनी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक और पिकअप की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक शादी के कार्यक्रम से एक ही गांव के 30 से ज्यादा लोग लौट रहे थे। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जिनमें से दो को रायपुर रेफर किया गया है।
वहीं, सीएम भूपेश बघेल इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।