छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने झारखंड को दी, 35,700 करोड़ के योजनाओं की सौगात….कहा – आपका सपना ही मेरा संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह झारखंड पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सिंदरी उर्वरक प्लांट का उद्घाटन किया। इसके अलावा रेलवे की कई योजनाओं सहित राज्य को करीब 36 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने कहा कि उन्होंने 2028 में सिंदरी प्लांट का शिलान्यास किया था और आज इसका उद्घाटन किया है। ये मोदी की गारंटी थी जो पूरी हुई है। इसके बाद पीएम ने धनबाद के बरवाअड्डा में रोड शो किया। उन्होंने खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

धनबाद में चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी में दम है इसलिए देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास में केंद्र सरकार साथ है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने जनता को लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं। ये अपने बच्चों का भला करेंगे लेकिन मोदी को आपके बच्चे की चिंता है। हमारी योजनाओं को इंडिया अलायंस वाले रोक देते हैं। इसलिए इस बार हर जगह यह नारा गूंज रहा है- इस बार 400 पार।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा – आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं दिन-रात इसलिए खपा रहा हूं ताकि देश के गरीबों की मुश्किलों को कम कर सकूं। उनको गरीबी से जल्द से जल्द बाहर निकाल सकूं। मोदी का संकल्प है, ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित झारखंड’।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button