देश

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन का किया उद्घाटन….6 नई वंदे भारत को भी किया रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्‍याधाम जंक्‍शन का उद्घाटन किया। इसके पहले आठ किलोमीटर रोड शो के दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री ने छह वंदेभारत दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। प्रधानमंत्री का विमान वाल्मीकि‍ एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद उनका काफि‍ला अयोध्‍या धाम जंक्‍शन की ओर निकला। रास्‍ते में बैरिकेडिंग के किनारे लोगों की भीड़ सुबह से प्रधानमंंत्री का इंतजार कर रही थी। प्रधानमंत्री ने गाड़ी से उतरकर उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री पर रास्‍ते में लगातार पुष्‍प वर्षा की जाती रही। प्रधानमंत्री आज 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पीएम ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक चौड़ीकरण शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button