पीएम मोदी अमृत महोत्सव को लेकर आज करेंगे बैठक, सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद…..
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर बैठक करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। यह बैठक शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में होगी।
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने 2 अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों से अपने सोशल मीडिया की डीपी में तिरंगा लगाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लगाने और फहराने का भी आग्रह किया गया है।
प्रधानमंत्री ने 31 जुलाई को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेंट ‘हर घर तिरंगा- हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें। तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।’