PM मोदी के छोटे भाई ने बागेश्वर धाम में लगाई हाजिरी, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात
(शशि कोन्हेर) : मशहूर कथावाचक और हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले धीरेंद्र शास्त्री की मकबूलियत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। तमाम दलों के दिग्गज नेता धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में मत्था टेकने पहुंचते रहते हैं।
नेताओं के अलावा देश-विदेश के सेलिब्रिटी भी बागेश्वर धाम हाजिरी लगाने जाते हैं। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी भी बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लेने छतरपुर पहुंचे।
भाजपा के लिए क्या मांगा?
मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के छोटे भाई ने कहा, ‘बागेश्वर धाम से मेरी विनती है कि आने वाले दिनों में साल 2024 में देश की जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिला कर सरकार बनाने का मौका दे। यही मेरी प्रार्थना है।’ प्रहलाद मोदी ने आगे कहा कि देश का मान-सम्मान इसी तरह से बढ़ता रहे यही मेरी कामना है।
धीरेंद्र शास्त्री से क्या हुई बात?
पीएम मोदी के छोटी भाई ने कहा, ‘धीरेंद्र शास्त्री एक संत हैं। मेरी उनसे कोई राजनीति से जुड़ी बात नहीं हुई।’ प्रहलाद मोदी ने कहा, ‘मुझे छतरपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। सर्किट हाउस के कर्मचारी बहुत अच्छे हैं। सभी ने बहुत स्नेह दिया। यह सब बागेश्वर धाम की कृपा है।’
गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम मोदी भी मध्य प्रदेश पहुंचे थे। पीएम ने भोपाल में जनसभा को संबोधित किया था। ऐसे में पीएम मोदी के छोटे भाई का बागेश्वर धाम पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि प्रहलाद मोदी ने कहा कि उनकी धीरेंद्र शास्त्री से राजनीति से जुड़ी कोई बात नहीं हुई।