बिलासपुर

बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज 7 अक्टूबर को सुबह-सुबह सरकंडा और कुदुदंड की दुर्गोत्सव समितियों के बीच दुर्गा विसर्जन को लेकर हुए विवाद और मारपीट तथा पथराव व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दो नाबालिग समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ धारा 294, 323,506, 427 147 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बाबत मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार आज सुबह 4:30 बजे रिवरव्यू से सिम सोते हुए चिंगराजपारा सरकंडा की दुर्गोत्सव समिति मां आदर्श दुर्गोत्सव समिति रबता चौक और देवकीनंदन चौक से कुदुदंड दुर्गा विसर्जन के लिए नवीन तिवारी के नेतृत्व में जा रही शिव दुर्गा उत्सव समिति कुदुदंड के सदस्यों में सिम्स चौक से पहले आगे बढ़ने को लेकर चिंगराजपारा दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों को द्वारा विवाद शुरू किया गया। और उनके साथियों के द्वारा सरकंडा दुर्गोत्सव समिति के लोगों और उनकी गाड़ियों पर पथराव किया गया जिससे उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्गा समिति सरकंडा के सदस्यों को चोट आई। दोनों समिति के सदस्य अपनी-अपनी प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन के लिए गोल बाजार की ओर आगे बढ़ गए। इसी बीच करुणा चौक के पास सुबह 6:00 बजे कुदुदंड समिति के सदस्यों और उनकी गाड़ियों पर सरकंडा क्षेत्र के लोगों द्वारा लाठी डंडा और पत्थर से तोड़फोड़ की गई और समिति के लोगों को चोट पहुंचाई गई। घटना के बाद दोनों समितियों के लोगों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भारतीय मरकाम के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ और एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा दोनों पक्षों के कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग बताया जा रहे हैं। प्रकरण में अभी और अन्य आरोपियों की पतासाजी तथा तलाश जारी है। अभी तक पुलिस के द्वारा इस मामले में जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दो नाबालिग आरोपियों को छोड़कर शेष शैलेश पिता राजू कश्यप रपटा चौक चांटीडीह, 28 वर्षीय पप्पू कौशिक पिता शिवकुमार कौशिक, रपटा चौक चांटीडीह सरकण्डा, बिट्टू उर्फ सूरज यादव, दीपक साहू पिता रतन साहू, नितेश कश्यप पिता योगेश कश्यप, पिता योगेश कश्यप,देव भदराजा पिता सुरेश भदराजा (सभी रपटा चौक चांटीडीह) अनिकेत यादव पिता श्रवण यादव कुदुदंड अनुराग उर्फ बजरंग यादव पिता श्रवण यादव कुदुदंड नीरज जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल शिव चौक शुभम शुभम द्विवेदी पिता अवधेश द्विवेदी कुदुदंड राहुल राजपूत पिता रोहित राजपूत माता चौराहा शिव चौक के पास कुदुदंड हिमांशु राय अशोक नगर सरकंडा, और दो नाबालिग आरोपी शामिल है। पुलिस द्वारा अभी और आरोपियों की तलाश तथा पतासाजी की जा रही है। संभव है कि बहुत जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button